अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सेना पदाधिकारियों के साथ सावंत की कल अहम बैठक

उबाठा गुट की विधानसभा की तैयारी

* निर्वाचन क्षेत्र निहाय करेंगे मंथन
अमरावती/दि.9 – शिवसेना उबाठा के अनेक बडे नेता कल शनिवार10 अगस्त को अमरावती आ रहे है. जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में आघाडी को शिवसेना उबाठा के बलबूते मिली सफलता के बाद बडे नेताओं के साथ पहली बैठक होने से भी उत्साह देखा जा रहा है. अमरावती अनेक मायनों में शिवसेना के लिए महत्वपूर्ण है. अत: विधानसभा क्षेत्र निहाय अलग-अलग बैठक भी पार्टी के मुंबई से आ रहे नेता करने की जानकारी स्थानीय पार्टी सूत्रों ने दी.
* जिला बैंक के रेस्ट हाउस में बैठक
पार्टी सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, शिवसेना उबाठा के खासमखास पदाधिकारियों के साथ सांसद अरविंद सावंत कल सुबह 11 बजे जिला बैंक के अतिथि गृह में बैठक करेंगे. बेशक विधानसभा चुनाव संबंधी चर्चा होगी. सूत्रों ने बताया कि, महाविकास आघाडी में जिले में शिवसेना उबाठा को धामणगांव और बडनेरा सीटों पर चुनाव लडना है. यद्यपि पार्टी ने अन्य दो विधानसभा क्षेत्र में भी दावा करने का विचार किया है. तथापि उपरोक्त दोनों स्थानों की चुनाव की तैयारी का अवलोकन सांसद सावंत करेंगे. पश्चिम विदर्भ संपर्क नेता सावंत विधानसभा निहाय पदाधिकारियों से मिलने की जानकारी दी जा रही है. चुनाव की गहमागहमी कल से ही तेज होने वाली है. पिछले रविवार भाजपा नेता, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस वरुड में जिला सम्मेलन लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर चुके हैं. आगामी 14 अगस्त को कांग्रेस के बडे नेता अमरावती आ रहे हैं. स्पष्ट है कि, विधानसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है.

 

Related Articles

Back to top button