नांदगांव पेठ/दि.3-महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की प्रतीक्षा में सावर्डी की प्रतीक्षा रुपचंद खोब्रागडे ने सफलता प्राप्त की है. साक्षी ने एमपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने से उसका पुलिस उपनिरीक्षक पद पर चयन हुआ है. विपरित स्थिति का सामना कर केवल जिद और मेहनत के बल पर प्रतीक्षा ने यह सफलता पाई है. स्पर्धा परीक्षा की तैयारी हेतु उसने कोई क्लासेस न लगाते हुए खुद तैयारी की. और पुलिस उपनिरीक्षक पद पर अपनी जगह बनाई. वर्ष 2020 में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की पहली परीक्षा में वह असफल हुई, बावजूद इसके उसके अपना प्रयास जारी रखा और 2022 में फिर से परीक्षा दी. परीक्षा के बाद ग्राउंड और साक्षात्कार में भी वह सफल रही. 1 अगस्त को घोषित हुए नतीजे में 290 अंक लेकर वह पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए पात्र रही. सावर्डी गांव से पुलिस उपनिरीक्षक बनने वाली प्रतीक्षा यह पहली युवती है. इस सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. प्रतीक्षा की सफलता पर सांसद बलवंत वानखडे, विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व सरपंच राजकुमार मेश्राम, राहुल उके समेत कई मान्यवरों ने उसकी प्रशंसा कर अभिनंदन किया.