एक ही रात में 3,800 फीट केबल सहित मोटरपंप की चूराए
नांदगांव खंडे. के 11 किसानों का हुआ नुकसान
अमरावती /दि.3– समिपस्थ नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत फत्तेपुर खेत परिसर के किसानों ने चांदी प्रकल्प के बैक वॉटर से सिंचाई हेतु पानी लिया है. जिसके लिए किसानों ने सैकडों फीट की दूरी तक केबल वायर डालकर व मोटरपंप लगाकर अपने खेतों तक पानी लाया है. परंतु एक ही रात के दौरान करीब 9 किसानों के मोटरपंप पर लगाये गये 60 हजार रुपए मूल्य के 3,600 केबल वायर को अज्ञात चोरों ने चूरा लिया. साथ ही शिरपुर व येणस परिसर में भी कृषि पंपों व 210 फीट केबल वायर की चोरी की गई. इस मामले में 11 किसानों से मिली शिकायत के आधार पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक फत्तेपुर खेत परिसर से शालिकराम गोविंदराव गजभिये (72, नांदगांव खंडे.) के खेत से 700 फीट, गिरीष शेटे के खेत से 400 फीट, समीर देशमुख के खेत से 400 फीट, मो. इदरीस मो. यूसुफ के खेत से 300 फीट, गणेश काललकर के खेत से 300 फीट, उमेश पेठे के खेत से 400 फीट, हरिश शेटे के खेत से 400 फीट, प्रमोद शेटे के खेत से 300 फीट व हिम्मत काजे के खेत से 300 फीट ऐसे कुल 3 हजार 600 फीट लंबे केबल वायर को चोरों ने चूरा लिया. इन सभी किसानों ने अपनी फसलों की सिंचाई करने हेतु चांदी प्रकल्प से पानी का कनेक्शन लिया हुआ है. जिसके चलते उन्होंने बांध से लेकर अपने खेत तक केबल वायर डाला है. इसी दौरान नांदगांव खंडेश्वर तहसील में येणस खेत परिसर स्थित विनोद देशमुख के कुएं से पानी का मोटरपंप तथा शिरपुर खेत परिसर से सौरभ राजगुडे का 210 फीट केबल अज्ञात चोरों ने चूरा लिया है. जिससे स्पष्ट होता है कि, नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र में केबल वायर चुराने वाले चोरों की टोली सक्रिय है. जिसके द्वारा एक ही रात में बडे पैमाने पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए एक तरह से ग्रामीण पुलिस को चुनौती दी गई है.