अमरावतीमहाराष्ट्र

‘प्यार से कहिये धन निरंकार जी’

एसएनएम शाखा अमरावती द्वारा बाइक रैली का आयोजन

* सैकडों हुए उत्साह से शामिल
अमरावती/दि.22– आज शुक्रवार सुबह 7.30 बजे संत निरंकारी मंडल अमरावती शाखा की तरफ से शनिवार 22 जून व रविवार 23 जून को महारक्तदान शिविर का अयोजन शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक, टीक्यू सिटीलैंड बिजनेस पार्क के अनुराग क्रिएशन में और रविवर को संत निरंकारी भवन रामपुरी कैंप में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक अयोजन किया गया है. नालियों में नहीं नादियों में बहना चाहिए गोकुलधाम सोसायटी हरदेव विहार से स्कूटर बाइक रैली सतगुरु के सिमरन के साथ संत निरंकारी मंडल बडनेरा शाखा के मुखी महोदय हरीश बजाज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया. यह रैली सिंधी चौक, पत्रकार कालोनी, रामपुरी कैम्प, नानक नगर, कृष्णा नगर सहकार नगर होते हुए शेगांव नाका पंचायत से शिवाजी कॉलेज रोड, होटल महफिल रोड, मालटेकड़ी के रास्ते, प्रशांत नगर, मोती नगर, संत निरंकारी भवन सिंधु नगर पहुंची. यहां एसएनएम शाखा अमरावती के संयोजक महेश पिंजानी के हाथों रैली में शामिल सभी सेवादल भाई-बहनों को जलपान ग्रहण करवाकर काफिले को हरी झंडी दिखाकर सिंधु नगर से सरस्वती विद्यालय, फर्शी स्टॉप होते हुए दस्तूर नगर, द्वारकानाथ सोसायटी, शंकर नगर होते हुए वीआईपी कालोनी, रोड से कंवर नगर, बर्फ कारखाना, राजापेट होते हुए बेलपुरा, चिचफेल, गांधी नगर, रेलवे स्टेशन के सामने मारी माता मंदिर पीआर रेल का समापान महात्मा देवीदास गेदाम ने रेल का और सरगुरु का शुकराना करते हुए समापन किया. मिशन की है सद्भावना एकता और मिलन का संदेश रक्तदान जीवन दान है, रक्तदान के द्वार तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है. इस उदेश्य से यह मिशन आज शुद्ध विश्व में रक्तदान में सर्वोपरि हैं. सभी धर्म-प्रेमियों को 22 जून और 23 जून को अपना अमूल्य सहयोग देने का आह्वान महेश पिंजानी, मुकेश मेघानी, शिक्षक किशोर चारलिया ने किया. सभी सेवादल भाई-बहनों को अमूल्य सहयोग भरपूर रहा. संकलन कर्ता सुनील शादी ने मीडिया को उपरोक्त जानकारी दी. उसी प्रकार कल और परसों दो दिन आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में सहयोग करने की अपील भी उन्होंने की.

Related Articles

Back to top button