अमरावती

प्रेम से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी की गूंज से

दुर्गा माता का नवरात्र महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

* महाप्रसाद वितरित किया गया
अमरावती/दि.23– इस पावन अंबानगरी के विख्यात मंदिर, सतीधाम काम्प्लेक्स स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण- दुर्गा माता मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ‘श्री अश्विन नवरात्र महोत्सव’ के रूप में बडे ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया. जिसके अंतर्गत मंदिर के पुजारी पं. श्री अशोक जोशी महाराज द्बारा रोज ‘दुर्गा सप्तमी’ के पाठ विविध महिला मंडलो द्बारा भजन-कीर्तन, माता का जगराता व साथ में महिला श्रध्दालुओं द्बारा गरबा जैसे अनेको धार्मिक अनुष्ठानों द्बारा महोत्सव भक्तिदायी के रूप में संपन्न हुआ.

22 अक्तूबर को रविवार माता अष्टमी के असंख्य श्रध्दालुओें के बीच 11.30 बजे महाराजजी द्बारा महाआरती करने के पश्चात 22 कन्याओं को कन्या भोजन करवाकर उपस्थित महिला भक्तों द्बारा उन्हें विविध प्रकार के गिफ्ट बांटते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ.
प्रेम से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी जैसे जयकारे बोलकर सभी भक्तों को सीरा पूडी और चने की सब्जी, खीर मसाला भात व ढोकला व फुुट आदि व्यंजनों को प्रसाद के रूप में बांटा गया.

महोत्सव अवसर पर मंदिर के पुजारी द्बारा माता रानी का विशेष श्रृंगार सबको आकर्षित कर रहा था. इस दौरान मंदिर का बडा हॉल खचाखच श्रध्दालुओं से भरा हुआ था. हर साल भक्तों की संख्या बढती ही जा रही है. देर रात प्रसाद वितरण के साथ ही नवरात्र महोत्सव का समापन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हुए मंदिर से जुडे भक्तों का प्रत्यक्ष इस अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग करनेवालो का श्री महाराजजी द्बारा आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर श्री दीपक अग्रवाल, राजेश शर्मा,मनीष अग्रवाल व असंख्य भक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button