* अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रेसन जयंती महोत्सव प्रारंभ
अमरावती/ दि. 27- अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन की जयंती का उत्सव इस वर्ष धूमधाम से मनाते हुए अग्रवाल समाज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है. महाराजा अग्रसेन जयंती इन कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए अग्र बंधुओं ने भव्य अग्रध्वज बाइक रैली निकालकर ‘बोलो, अग्रसेन महाराज की जय’ का जयकारा लगाकर अंबानगरी में जयघोष किया. गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा था. नगरवासियों को रैली ने खासा आकर्षित व प्रभावित किया.
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे सर्वप्रथम अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल भूत, सचिव अनिल जु. अग्रवाल के साथ ध्वजारोहण कर महाराजा अग्रसेन जयंती की शुरुआत की गई. इस अवसर पर अग्रवाल समाज सचिव अनिल चौधरी ने नरेश बधारा. अंत में अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल के हाथों महाराजा अग्रसेन की आरती की गई.
जयंती महोत्सव की शुरुआत के पश्चात अग्र बंधुओं की ओर से भव्य अग्रध्वज बाईक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय शि. केडिया तथा अग्रसेन स्मारक समिति के सचिव अनिल जु. अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली रवाना की गई. इस रैली का मुख्य आकर्षण मध्य में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का ध्वज तथा कलश रहा. उनके पीछे सभी अग्रबंधु बाईक पर सवार होकर आगे बढ रहे थे. रायली प्लॉट से निकली यह बाईक रैली जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक से होते हुए जिला महिला अस्पताल परिसर के नेमानी इन में पहुंची. इस बाईक रैली में पुरुष सफेद कुर्ता, पैजामा व सिर पर राजस्थानी पगडी धारण कर नजर आये. वही महिलाओं ने भी राजस्थानी बांधनी की लाल रंग की साडिया परिधान कर इस बाईक रैली में उत्साह के साथ सहभाग लिया. पुरे मार्ग में ‘अग्रसेन महाराज की जय’ का जयकारा लगाते हुए अग्रबंधु नजर आ रहे थे.
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, नरेश मोर, जगदीश गोयनका, संजय अग्रवाल (तलवेलवाले), मनीष जालान, सुनील एन. अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, राजु चुडीवाला, पंकज चौधरी, विनोद खंडेलवाल, विजय अग्रवाल (मामा), दिनेश अग्रवाल, मनीष धामोरीवाला, डॉ. अनिल सराफ, मोहन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल (नांदगांव), अजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मनीष केडिया, प्रवीण टी. अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (पीआरओ), रमेश केडिया, आर. आर. केडिया, सतीश राजपुरिया, एस. एम. अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, मनीष अग्रवाल (धामोरिया), सुनील अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय नांगलिया, संजय अग्रवाल, विशाल सुरेका, निरंजन केडिया, राजेश नांगलिया, अवध अग्रवाल, राकेश अग्रवाल (मालेगांवकर), गब्बर, कैलाश ककरानिया, सीए सुनील सलामपुरीया, सुनील केडिया, संतोष अग्रवाल, गायत्री बगडिया, किरण गोयनका, दीपक धामोरिया, यश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, गजेंद्र केडिया, राज माधोगढिया, सागर केडिया, रमेश ब. अग्रवाल, कैलाश एम. अग्रवाल, सीताराम लोहिया, संजीव श्रावगी, राजेश मित्तल, संदीप मालेगावंकर, कैलाश केडिया, रमेश केडिया, मीना केडिया, हरीश केसान, दीपक कनानिया, सचिन मित्तल, मयुर अग्रवाल, मनोज श्रावगी, रजनीश केडिया, वरुण अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, मोहीत लोया, विक्रम केडिया, विनीत दलाल, मोतीताल केडिया, राजेंद्र नांगलिया, अशोक नरेडी, सुनील सलामपुरिया, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्षा रुची ककरानिया, अग्रवाल जागृति महिला मंडल अध्यक्ष अनिता केडिया, किरण गोयनका, छाया अग्रवाल, सविता भीवसरिया, रमा केडिया, कुसुम अग्रवाल, सुनीता भरतिया, मीना आर. केडिया, प्रतिति अग्रवाल, मीना एस. केडिया, श्वेता केडिया, सारीका लोहिया, श्वनेता कारीवाल, मंजु धामोरिया, राधा अग्रवाल, पूर्वा अग्रवाल, निकीता एस. अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, शिवकुमार केडिया, रतन केडिया, श्याम अग्रवाल, संतोष एम. अग्रवाल, कपील एस. अग्रवाल, नानु अग्रवाल, सारीका लोया, निरज लोया, आशीष मोदी, गोविंद श्रावगी, कमलेश केडिया, संजय चौधरी, चेतन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, राजकुमार ककरानिया, नितीन अग्रवाल, संजय गु. अग्रवाल, मनीष एम. जालान, सुधा अग्रवाल, विजय आर. अग्रवाल, प्रमोद भरतीया के साथ बडी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे.
* पासिंग द पिलो में चंद्रकांत केडिया विजयी
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के पहले दिन पुरुषों के लिये नेमानी इन में पासिंग द पिलो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुषों के बडी संख्या में उत्साह के साथ सहभागी होकर इस खेल का आनंद लेते हुए सभी आयु वर्ग के सदस्य शामिल हुए. जिसमें अंत में चंद्रकांत केडिया ने जीत दर्ज करते हुए ‘पासिंग द पिलो’ खेल की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज किया. कुणाल अग्रवाल इस खेल के द्वितीय विजेता रहे. सभी ने आनंद लेते हुए इस खेल में सहभाग लिया था.