सायम कबीर पुलिस आयुक्त के हस्ते सम्मानित
कॉम्पिटिटीव स्पिरिट मोटिवेशनल परीक्षा पास करने वालों का सत्कार
अमरावती/ दि.8 – छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड व्दारा ली गई कॉम्पिटिटीव स्पिरिट मोटिवेशनल परीक्षा पास करने वालों का सत्कार समारोह स्थानीय वलगांव रोड स्थित अल अजिज फंक्शन हॉल में आयोजित किया गया था. इस दौरान निदा स्कूल के होनहार छात्र कॉन्ट्रैक्टर शकील अहमद के बेटे सायम कबीर को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हस्ते सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सायम कबीर की सराहना करते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस समारोह में प्रमुख वक्ता के रुप में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल व युवक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विजय संतान ने की. कार्यक्रम में विशेष आकर्षक के रुप में धारणी के पुलिस उपअधिक्षक गोहर हसन रहे. उनके अलावा मंच पर ख्वाजा अहमद, पूर्व शिक्षाधिकारी एजाजुल्लाह खान, हव्याप्र मंडल मुस्लिम हेल्पलाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मुसेठ, नौशाद शालिमार, अल्पसंख्यांक महिला महाविद्यालय के संचालक हाजी मेहराज खान पठान, छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के याह्या खान पठान, बशीर खान पटेल, इरफान अली उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए याह्या खान पठान, बशीर खान पटेल, दिलबर शाह, शाहिद सिद्दिकी, इरफान अतहर अली, सलीमभाई मिरावाले, हाजी अशरफ, नगरिया, शेख रिजवान, मो रिजवानुर रहमान पत्रकार, हाजी समीउल्ला खान, डॉ. जुबेर अहमद, सैयद अफसर अली, अफसर खान पटेल, मो. जमीर मो. जाकिर, कमर काजी पत्रकार, अहमद खान ठेकेदार और अन्य ने कडी मेहनत की.