अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘राज गर्जना’ के लिए सायंस्कोर तैयार

अमरावती/दि.6 – अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा प्रत्याशी बनाये गये मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल के प्रचार हेतु मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आज शाम 6 बजे सायंस्कोर मैदान पर प्रचार सभा आयोजित की गई. जिसके लिए सुबह से ही सायंस्कोर मैदान पर तमाम तैयारियों को अंतिम रुख दिया जा रहा था तथा दोपहर बाद से ही सायंस्कोर मैदान पर जिलेभर से मनसे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों एवं आम नागरिकों का जमावडा ‘राज गर्जना’ को सुनने के लिए उमडने लगा था.

Back to top button