सभी व्यापारी संकुलों को डि-वॉटर यंत्रणा सज्ज रखने की नोटीस
मनपा ने भी तैयार किये 3 पंप
अमरावती/दि.13– बरसात मेें बारिश का पानी दुकानों में घुसने की घटनाएं सामने आती है. शहर के राजकमल चौक स्थित संत सिताराम बाबा मार्केट समेत कई व्यापारी संकुलों की दुकानों में बारिश का पानी घुसता है. ऐसे में सभी व्यापारी संकुलों में डि-वॉटर यंत्रणा सज्ज रखने के आदेश मनपा ने जारी किये है. जिसके लिए सभी व्यापारी संकुलों को मनपा के बाजार व परवाना विभाग के माध्यम से नोटीस जारी कर मनपा अग्निशमन विभाग के माध्यम से दुकानों में घूसा पानी निकालने के लिए 3 पंप तैयार रखे गये है, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी.
शहर के कुछ व्यापारी संकुलों में हर वर्ष बारिश का पानी घूसता है. संबंधित संकुलों में बारिश का पानी निकालने के लिए यंत्रणा तो रहती है, लेकिन वह समय पर काम में नहीं आती. इसलिए बारिश से पहले ही संबंधित व्यापारी संकुलों में डि-वॉटर यंत्रणा सुसज्ज स्थिति में रखने के आदेश मनपा द्बारा जारी किये गये है. इसी प्रकार बारिश काल में घटने वाली घटनाओं में तत्काल कार्रवाई के लिए मनपा के डिझास्टर मैनेजमेंट टीम को हमेशा अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किये गये है. डिझास्टर टीम को लगने वाले साहित्यों की पडताल करने की प्रक्रिया शुरु है. जरुरी संसाधनों का इंतजाम भी किया जा रहा है. इस वर्ष शहर के व्यापारी संकुलों में पानी न भरे इसके लिए बरसात से पहले ही नियोजन करने का दावा मनपा प्रशासन द्बारा किया जा रहा है.