अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसबीआय का एटीएम फोडा, चोरी का प्रयास असफल

अमरावती/दि.3 – स्थानीय फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरशी स्टॉप के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को फोडकर उसमें से नकद रकम चुराने का असफल प्रयास किया गया. यह घटना आज सुबह उजागर हुई. जिसकी शिकायत मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.
इस संदर्भ में फरशी स्टॉप स्थित एसबीआय के सर्विस मैनेजर प्रशांत सुभाषराव वाटाणे द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, वे आज सुबह जैसे ही अपनी बैंक शाखा में पहुंचे तो उन्होंने एटीएम मशीन के सामने लगे सिक्युरिटी लॉक, दरवाजे व हूड को टूटा हुआ पाया. जिसे देखकर स्पष्ट हुआ कि, किसी ने इस एटीएम मशीन को तोडकर उसमें रखी नकद रकम को चुराने का असफल प्रयास किया है. जिसके चलते इस एटीएम मशीन का करीब 30 हजार रुपयों का नुकसान हुआ है. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (ई), 62, 324 (3) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button