अमरावतीमुख्य समाचार

कल से एसबीआई का मेगा प्रॉपर्टी व ऑटो एक्स्पो

एक ही छत के नीचे कार लोन व होम लोन की सुविधा होगी उपलब्ध

अमरावती/दि.13- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 14 व 15 अक्तूबर को स्थानीय होटल ग्रैण्ड महफिल के रूबी हॉल में मेगा प्रॉपर्टी एन्ड ऑटो एक्स्पो-2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अमरावती के नामांकित गृह प्रकल्प व कार डीलर एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे और इस एक्स्पो में होम लोन व कार लोन की विस्तृत जानकारी व सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
यह एक्स्पो 14 व 15 अक्तूबर को सुबह 10 से शाम 8 बजे तक सभी के लिए नि:शुल्क तौर पर खुला रहेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सभी शहरवासियों से इस प्रदर्शनी में भेंट देने और इस प्रदर्शनी का लाभ उठाने का आवाहन किया गया है.

Back to top button