अमरावतीदेश दुनिया

आज से एसबीआई का मेगा प्रॉपर्टी व ऑटो एक्स्पो शुरू

होटल महफिल में दो दिन चलेगा आयोजन

एक ही छत के नीचे कार लोन व होम लोन की सुविधा है उपलब्ध
अमरावती-/दि.14 भारतीय स्टेट बैंक की अमरावती शाखा द्वारा स्थानीय होटल ग्रैण्ड महफिल के रूबी हॉल में आयोजीत दो दिवसीय मेगा प्रॉपर्टी एन्ड ऑटो एक्स्पो-2022 का आज सुबह समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया. यह आयोजन आज और कल ऐसे दो दिन चलेगा. इस आयोजन के तहत अमरावती के नामांकित गृह प्रकल्प व कार डीलर एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाये गये है और इस एक्स्पो में होम लोन व कार लोन की विस्तृत जानकारी व सुविधा उपलब्ध करायी गई है.
यह एक्स्पो दोनों दिन सुबह 10 से शाम 8 बजे तक सभी के लिए नि:शुल्क तौर पर खुला रखा गया है.
इस एक्स्पो के शुभारंभ अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठाधिकारियों के साथ ही शहर के कई गणमान्य भी उपस्थित थे.

Back to top button