* कई दिग्गज प्रत्याशियों की मुश्किलें बढेगी
* 1 जून को स्पष्ट होगी आरक्षण की स्थिति
* आज शाम मनपा जारी करेंगी आरक्षण नोटिफिकेशन
अमरावती/दि.26– अमरावती महानगरपालिका चुनाव के लिए नई प्रभाग रचना व जनसंख्या के आधार पर एससी-एसटी व महिला आरक्षण के ड्रा 31 मई को निकाले जाएंगे. 1 जून को प्रारुप आरक्षण जाहीर किये जाएंगे. जिसके लिए मनपा द्बारा आज शाम को आरक्षण ड्रा के नोटिफिकेशन जारी किये जा रहे है. अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा के साथ ही संबंधित प्रभागों की जनसंख्या, एससी-एसटी प्रवर्ग की जनसंख्या की भी घोषणा हो गई है, जिससे कौन-कौन से प्रभागों में आरक्षण रहेगा, इसका प्राथमिक अनुमान लगाया जा सकता है. जिसके तहत शहर के प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव-रहाटगांव, प्रभाग क्रमांक 8 विलास नगर, प्रभाग क्रमांक 9 रामपुरी कैम्प, प्रभाग क्रमांक 12 वडाली, प्रभाग क्रमांक 13 फ्रेजरुपुरा, प्रभाग क्रमांक 15 बेलपुरा, प्रभाग क्रमांक 23 बुधवारा, प्रभाग क्रमांक 27 बेनोडा, प्रभाग क्रमांक 28 दस्तुर नगर-जेवड, प्रभाग क्रमांक 30 पश्चिम बडनेरा, प्रभाग क्रमांक 31 सुतगिरणी, प्रभाग क्रमांक 32 पूर्व बडनेरा व प्रभाग क्रमांक 33 आठवडी बाजार में अनुसूचित जाति (एससी) सिटों का आरक्षण रहना तय माना जा रहा है. उसी प्रकार शहर के प्रभाग क्रमांक 10 जोग स्टेडियम व प्रभाग क्रमांक 12 वडाली की 2 सिटे अनुसूचित जाति (एसटी) के लिए आरक्षित रहने का अनुमान है. कौन-कौन से प्रभागों में आरक्षण रहेगा, यह स्पष्ट रहने से सभी प्रत्याशी भी उसी हिसाब से चुनावी मैदान में उतरने का नियोजन कर रहे है.
महानगरपालिका चुनाव के लिए 3 सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के तहत नई प्रभाग रचना की गई है. इनमें से 32 प्रभाग 3 सदस्यों वाले व एक प्रभाग 2 सदस्यों वाला रहेगा. इस हिसाब से 50 प्रतिशत महिला आरक्षण निश्चित किया जाएंगा. जिसमें 16 प्रभागों में 2 महिलाएं, 1 पुरुष व अन्य 16 प्रभागों में 2 पुरुष, 1 महिला तथा 1 प्रभाग में 1 पुरुष, 1 महिला ऐसा आरक्षण रहना तय है. जिससे 2 महिला सदस्यों वाले प्रभाग कौन-कौन से रहेगे, इस पर सभी की नजरे है. मनपा के कई दिग्गज नेताओं की नजरे इस आरक्षण प्रक्रिया पर टीकी है.