अमरावती

स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा में घोटाला

चयन सूची न लगाकर दस्तावेज की जांच

अमरावती/दि. 26 – सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग का हाल ही में हुई चयनसूची नुसार भर्ती प्रक्रिया में घोटाला होने का दिखाई दे रहा है. 200 में से 198 अंक मिलने का उजागर हुआ. विशेषज्ञों का कहना है कि इतने अंक मिलन संभव नहीं है. ऐसा आरोप उम्मीदवारों ने लगाया है. दो दिन पहले घोषित की गई चयन सूची पर उम्मीदवारों ने आब्जेक्शन उठाया है कि स्वास्थ्य विभाग ने चयन सूची घोषित करने से पूर्व ही उम्मीदवारों ने नियुक्ति पत्र भेज दिया था. जिसमें घोटाला दिखाई दे रहा है.

Back to top button