अमरावती/दि.26- अंजनगांव सुर्जी नगरपालिका अंतर्गत रास्तों के कांक्रीटिकरण कामों में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा बेहद निकृष्ट गुणवत्ता वाली सडकों का निर्माण हो रहा है. इस बारे में पालिका प्रशासन को कई बार शिकायत देकर मामले से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका सीधा मतलब है कि भ्रष्टाचार संबंधी इन मामलों में स्थानीय प्रशासन की भी ठेकेदारोें के साथ मिलीभगत है. इस आशय का आरोप अंजनगांव सुर्जी परिसरवासियों व्दारा आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर लगाया गया. जिलाधीश के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अंजनगांव सुर्जी नगरपालिका अंतर्गत रास्तों का कांक्रीटिकरण करन से पहले ठेकदार ने खुदाई नहीं की और एसीएमएम की फिलिंग भी नहीं डाली, बल्कि ऐसा करने की बजाए सीधे सीमेंट की परत बिछा दी गई. जिसकी वजह से यहां पर निकृष्ट दर्जे वाली सडक तैयार हुई है. अत: इस मामले में किए गए भ्रष्टाचार की सघन जांच की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय अंजनगांव सुर्जी के नवगज्जी प्लॉट निवासी अब्दुल रहमान अब्दुल रशीद सहित अनेकों नागरिक उपस्थित थे.