ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी में युनिवर्सिटी की ओर से घोटाला

अमरावती/दि. १२ – १२ अक्तूबर से शुरू होनेवाली अंतिम वर्ष व अनुशेष की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी में युनिवर्सिटी की ओर से घोटाला हुआ है. कितने ही विद्यार्थियों को अभी तक एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं हुए है और जिन विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड मिले है उसमें से कुछ विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी गलत है. किसी में कम विषय होना तो किसी में गलत विषय होना, ऐसा समझ में आ रहा है. तथा एप में पासवर्ड और लॉगिन आयडी गलत है, ऐसा विद्यार्थियों की ओर से कहा जा रहा है. पहले ही बदली हुई तारीख ऑनलाईन की समस्या के कारण विद्यार्थी की चिंता बढ़ गई है. फिर भी युनिवर्सिटी इस विषय पर अनदेखा कर रही है और बंद पड़ी हुई हेल्पलाईन के कारण विद्यार्थी और पालको में चिंता बढ़ गई है. इस संबंध में राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के नचिकेत देशमुख ने मुरलीधर चांदेकर से निवेदन द्वारा प्रश्न उपस्थित किया था. किंतु युनिवर्सिटी की ओर से टालमटोल जवाब दिया गया.

Back to top button