अमरावतीमुख्य समाचार

रेलवे स्टेशनों पर सेल्फी प्वाइंट लगाने के काम में करोडों का घोटाला

सूचना अधिकार कार्यकर्ता अजय बोस का आरोप

* सूचना अधिकार कार्यकर्ता अजय बोस का आरोप
* ठेका देने वाले अधिकारी के जांच की मांग
अमरावती/दि.4-देश के रेल्वे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थ्रीडी सेल्फी प्वाइंट तैयार किए गए है. लेकिन इस सेल्फी प्वाइंट बनाने के कार्य में करोडों रुपए का घोटाला होने का आरोप अमरावती के सूचना अधिकार कार्यकर्ता अजय बोस ने किया है. इस संबंध में जानकारी देने वाले रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी मानसपुरे को पद से हटाया गया.
देश के विविध रेल्वे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी का सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है. इस संदर्भ में अमरावती के सूचना अधिकार कार्यकर्ता अजय बोस ने सूचना अधिकार में जानकारी मांगी थी. तथा मुंबई मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.शिवराज मानसपुरे ने जानकारी दी थी. इसमें एक सेल्फी प्वाइंट की किमत सवा छह लाख रुपए दर्शाई गई है, जबकि प्रत्यक्ष में 5 से 6 हजार रुपए में ही यह सेल्फी पॉइंट तैयार किया गया है, यह जानकारी मिल रही है. इसमें करोडों रुपए का घोटाला होने का आरोप अजय बोस किया है. सूचना अधिकार में इस सेल्फी प्वाइंट के किमत संबंध में जानकारी देने पर रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी मानसपुरे को पद से हटाया गया. सेल्फी प्वाइंट लगाने संबंध में जिन रेल अधिकारियों ने ठेका देकर करोडों का घोटाला किया, उन अधिकारियों की जांच कर ईडी, सीबीआई द्वारा कार्रवाई करने तथा मानसपुरे का न्याय देने की मांग अजय बोस ने की है.

Back to top button