
अमरावती/ दि.17– शहर के चिल्लर किराना विक्रेताओं को अब आधुनिक तकनीक का लाभ मिलने वाला है. इसके लिए फिल्पकार्ट होलसेल की ओर से ई-कॉमर्स एप पर स्कैन टू बाय सुविधा उपलब्ध कराई गई है. किराना व चिल्लर विक्रेताओं को खरीदी का बेहतर अनुभव मिल सके, यहीं इस फ्युचर का उद्देश्य है.
फ्लिपकार्ट होलसेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि छोटे किराना दुकानों और एमएसएमई की बढोत्तरी व समृध्दि के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. इस प्रयास की एक कडी के रुप में सदस्यों के लिए तकनीकी की सही क्षमता को ईको सिस्टम आधुनिक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.