अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सोम, बुध और शुक्र को शेड्यूल !

अमरावती मुंबई जाना-आना

* अलायंस एयर द्वारा समयसारिणी तय
* बेलोरा विमानतल अगले माह ऑपरेटिव
अमरावती/दि.24-पश्चिम विदर्भ के उद्यमी और यात्रीगण जिस क्षण की आतुरता से बाट जोह रहे हैं, वह घडी अगले माह साकार होगी. आज दिल्ली में हुई अलायंस एयर की मासिक बैठक में एयरलाइन ने अमरावती-मुंबई एटीआर 72 विमानों की समयसारिणी तय करने का समाचार प्राप्त हो रहा है. अधिकृत सूत्रों ने दोपहर तक इसकी पुष्टि नहीं की थी, किंतु बताया जाता है कि, सप्ताह में तीन दिन सबेरे 8.30 बजे छोटे विमान यात्रियों को लेकर मुंबई हेतु उडान भरेंगे. एयरलाइन कंपनी ने महाराष्ट्र विमान प्राधिकरण के पत्र पर आज की बैठक में चर्चा करने की जानकारी है. उल्लेखनीय है कि, एयनलाइन कंपनियां इस प्रकार मासिक बैठक कर अगले माह का नियोजन करती आई है.
* वेबसाइट पर आया अमरावती का नाम
अमरावती अब हवाई नक्शे पर आ गया है. आंध्र की प्रस्तावित राजधानी के अलावा विदर्भ की अपनी अंबानगरी अमरावती का नाम एयरलाइन की वेबसाइट पर आ गया है. अमरावती मंडल को उसके पाठकों ने ही स्क्रीन शॉट शेयर कर हर्ष जताया है. उन्हें गुमान है कि, उनका अपना अमरावती भी अब हवाई नक्शे पर आ रहा है. शीघ्र नियमित उडानें संचालित होने वाली है.
* शेड्यूल लगभग तय
सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को छोटे विमान लगभग 72 यात्रियों को लेकर उडान भरेंगे. इस प्रकार का शेड्यूल रहने की जानकारी सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. तथापि अधिकारिक पुष्टि होना शेष था. यह भी बताया गया कि, डीजीसीए से विमानतल के पूर्ण होने का प्रमाणपत्र व अनुज्ञप्ति प्राप्त होने की जानकारी विमानतल प्राधिकरण ने एयरलाइन कंपनी को पत्र लिखकर दी थी. इस पत्र पर एयरलाइन कंपनी अगले एक-दो रोज में उत्तर देंगी. शीघ्र ट्रायल उडान हो सकती है. उसका भी अभी तक शेड्यूल तय नहीं है.
* अमरावती बेहद उत्सुक
अमरावती के निवासी विमान से मुंबई जाने के लिए बडे उत्सुक नजर आ रहे हैं. उसमें भी पहली मेडन फ्लाइट से उडने की तमन्ना रखने वालों की संख्या बहुतायत में है. रोज अलायंस एयर की वेबसाइट खंगाली जा रही है. अब तक उसमें अमरावती नाम नहीं आता था, अब दो रोज से अमरावती का ऑप्शन डेस्टिनेशन के रूप में रहने की जानकारी अमरावती मंडल के पाठक मनीष खंडेलवाल ने दी. उन्होंने बताया कि, सैकडों लोग पहली उडान लेने के लिए आतुर है.
* विमानतल तैयार, हिंदू नववर्ष में शुभारंभ
इस बीच विमानतल से अधिकारी ने बताया कि, एयरपोर्ट रेडी है. एयरलाइन कंपनी के अधिकारी आज कल में यहां पहुंचकर अपना डेरा लगा सकते हैं. उनके आवश्यक कम्प्यूटर और साधनसामग्री लेकर विमान पहुंचने वाला है. अमरावती विमानतल से पहली कमर्शियल उडान अब हिंदू नववर्ष में हो सकती है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसके अधिकारिक लोकार्पण में मुख्य अतिथि होंगे. 30 मार्च का मुहूर्त स्थगित हो सकता है. उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में संघ की बैठक हेतु आ रहे हैं.

Back to top button