अमरावती

विदर्भ खाटीक समिति के अध्यक्ष बने सुधीर लसनकर

सचिव के रुप में राजा लोयटे व उपाध्यक्ष पद पर अशोक पारडे व सुरेश वानखडे की नियुक्ति

अमरावती/ दि.11 – विदर्भ खाटीक समाजसेवा समिति की नई कार्यकारिणी की पहली सभा जिला परिषद के विश्रामगृह में हाल ही में निवर्तमान अध्यक्ष दीपकराव घन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस सभा में समिति के अध्यक्ष पद पर सुधीरराव लसनकर, उपाध्यक्ष अशोकराव पारडे, सुरेशराव वानखडे और सचिव के रुप में राजाभाउ लोयटे की नियुक्ति की गई.
विदर्भ खाटीक समिति में सहसचिव के रुप में मनोहरराव सदाफले और कोषाध्यक्ष गणेशराव मेहर का चयन किया गया है. 711 आजीवन सभासद वाले विदर्भ खाटीक सेवा समिति की वार्षिक आम सभा 15 अक्तूबर को रुख्मिणी नगर के सुयोग मंगल कार्यालय में संपन्न हुई थी. इस आम सभा में रमेशराव खंडार, प्रल्हादराव कंटाले, गणेशराव मेहर, विजयराव विल्हेकर, दशरथराव कंटाले, अविनाशराव हिरेकर, किशोर दुर्गे सहित श्रीराम मेहर, भीमराव माकोडे, अशोकराव पारडे, मनोहरराव सदाफले, राजाभाउ लोयटे, प्रा. लक्ष्मणराव कराले, दीपक घन, सुरेशराव वानखडे, राजेंद्र उर्फ प्रकाश माकोडे, विजयराव हिवरकर, गोपाल हरणे, निर्मलाताई पारधे, किसनराव माकोडे, सुधीरराव लसनकर की नियुक्ति की गई थी.
कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चयन की सभा निवर्तमान अध्यक्ष दीपकराव घन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस सभा में सुधीरराव लसनकर को अध्यक्ष, अशोकर पारडे, सुरेश वानखडे उपाध्यक्ष, राजाभाउ लोयटे सचिव, गणेश मेहर कोषाध्यक्ष तथा मनोहर सदाफले का सहसचिव के रुप में चयन किया गया. संचालन निवर्तमान सचिव गोपाल हरणे ने किया. सभा में सभी कार्यकारिणी सदस्यों सहित देवराव कुर्‍हेकर, देवीदास माहुरे उपस्थित थे. निवर्तमान पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सभागृह के बांधकाम सहित समिति का कामकाज आगे ले जाने का आश्वासन नवनियुक्त अध्यक्ष ने इस अवसर पर दिया.

Related Articles

Back to top button