अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

15 को शिवसेना उबाठा का निर्धार सम्मेलन

शिवसेना नेता अरविंद सावंत व उप नेता नितिन देशमुख रहेंगे उपस्थित

* जिला प्रमुख पराग गुडधे, कडू, पडोले द्वारा जानकारी
अमरावती/दि.9-शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पश्चिम विदर्भ के शिवसैनिकों का निर्धार सम्मेलन आगामी मंगलवार 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन अमरावती में आयोजित किया है. सम्मेलन में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में शिवसेना नेता, भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना उप नेता व विधायक नितिन देशमुख, यवतमाल वाशिम के सांसद संजय देशमुख, दर्यापुर के विधायक गजानन लवटे, मेहकर बुलडाणा के विधायक सिद्धार्थ खरात, वणी, यवतमाल के विधायक संजय दरेकर उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले ने दी.
15 अप्रैल को होने वाले पश्चिम विदर्भ शिवसैनिकों के इस सम्मेलन में पश्चिम विदर्भ के संगठन के संपर्क प्रमुख, सह संपर्क प्रमुख, जिलाप्रमुख, जिला संगठक, जिला समन्वयक, उपजिला प्रमुख, तहसील प्रमुख, उप तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख, उपशहर प्रमुख, जि.प सर्कल प्रमुख, पं.स.सर्कल प्रमुख, विभाग प्रमुख व सभी पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. अमरावती जिले के शिवसेना, युवासेना, महिला आघाडी, कामगार सेना इन संगठन के सभी जिला प्रमुख, जिला समन्वयक, उपजिला प्रमुख, विधानसभा संघटक, विधानसभा समन्वयक, तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख, उप तहसील प्रमुख, उपशहर प्रमुख, जिला परिषद सर्कल प्रमुख, पंचायत समिति सर्कल प्रमुख, शाखा प्रमुख व शिवसैनिकों ने बडी संख्या में समय पर उपस्थित रहने का आह्वान शिवसेना जिलाप्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले ने किया है.

Back to top button