अमरावती

श्वानो की जनगणना हो सकती है लेकिन ओबीसी की नहीं

मनपा आयुक्त को पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले ने ऑनलाईन भेजा ज्ञापन

अमरावती/२५ मार्च-ओबीसी की जनगणना नही हो सकती लेकिन श्वानो की जनगणना के लिए निविदा निकाली जाती है. यह शोकांतिका है, ऐसा सवाल करते हुए ओबीेसी की जनगणना करने की मांग का ऑनलाईन ज्ञापन ओबीसी समाज के नेता व पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले ने मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर को भेजा.
ज्ञापन में प्रकाश साबले ने का है कि अमरावती शहर के आवारा कुत्तो की संख्या निश्चित करने के लिए मनपा की सरफ से सर्वेक्षण किया जा रहा है. शहर में कुत्तो की बढती संख्या और होने वाली घटना को देखते हुए. सर्वेक्षण करना भी आवश्यक है और यह बात काफी अभिनंदनीय है. लेकीन जानवरो की जनगणना होती है और ओबीसी समाज की जनगणना नही होती यह बात काफी संवेदनशील है. शासन असंवेदनशील दिखाई देता है. मनपा क्षेत्र में सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षित रहने के लिए लिया गया निर्णय उचित है. लेकिन दूसरी तरफ ओबीसी समाज की जनगणना की मांग के संदर्भ की भावना वरिष्ठ स्तर पर और प्रशासकीय यंत्रणा के जरिए भेजी जाए ताकि सरकार की ओबीसी जनगणना करने बाबत आखे खुले, ऐसी अपेक्षा साबले ने अपने ज्ञापन में व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button