अमरावतीमुख्य समाचार

कल स्कॉलरशिप की परीक्षा

जिले में कुल 174 केंद्र निर्धारित

* कक्षा 5 वीं व 8 वीं के 16,349 विद्यार्थी होंगे शामिल
अमरावती/दि.11- महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा कक्षा 5 वीं हेतु पूर्व उच्च प्राथमिक तथा कक्षा 8 वीं हेतु पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा कल गुरूवार 12 अगस्त को ली जानी है. जिसके लिए जिले में कक्षा 5 वीं हेतु 100 तथा कक्षा 8 वीं हेतु 74 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये है. इस परीक्षा में कक्षा 5 वीं के 9 हजार 665 तथा कक्षा 8 वीं के 6 हजार 684 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा इस परीक्षा की तमाम तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. जिसके तहत 174 केंद्र अधिकारी व 826 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है. साथ ही प्रत्येक तहसील में 1-1 उडन दस्ते की नियुक्ति करते हुए जिलास्तर पर तीन उडन दस्ते गठित किये गये है. इस परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी ई. झेड. खान, उपशिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, शिक्षा विस्तार अधिकारी संगीता सोनवने तथा हेमराज गणोरकर व रविंद्र धरमठोक द्वारा कामकाज संभाला जा रहा है.
* परीक्षा केंद्रों व परिक्षार्थियों की तहसीलनिहाय संख्या
तहसील परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी (5 वीं व 8 वीं)
अमरावती मनपा -19 3219
अमरावती ग्रामीण- 9 886
भातकुली            – 7 772
चांदूर रेल्वे          -5 545
तिवसा               -5 614
अचलपुर            – 19 1385
चांदूर बाजार       – 8 857
दर्यापुर               -7 992
वरूड                -12 1029
नांदगांव खंडे.     -12 917
अंजनगांव सुर्जी  -10 1027
मोर्शी                 -9 706
धारणी               -24 1043
चिखलदरा          -15 1269
धामणगांव रेल्वे   -13 1109
कुल                  -174 16,350

* कक्षा 5 वीं व 8 वीं के परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थी
कक्षा परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
5 वीं -100 9,665
8 वीं -74 6,685
कुल -174 16,350

Back to top button