अमरावतीमहाराष्ट्र

पांचवी के 10404 तथा आठवीं के 9290 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति परीक्षा

186 परीक्षा केंद्र, दोनों क्लास के 576 विद्यार्थी अनुपस्थित

अमरावती/दि.19– पूर्व उच्च प्राथमिक (कक्षा पांचवी )व पूर्व माध्यमिक (कक्षा आठवी) छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. यह परीक्षा जिले के कुल 186 केंद्र पर निश्चित की गई थी. दोनों क्लास की परीक्षा में कुल 20 हजार 676 विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा के पात्र थे. उसमें से पांचवी के 10 हजार 404 तथा आठवी के 9 हजार 290 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. पांचवी और आठवीं के कुल 576 विद्यार्थी अनुपस्थित थे.
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्बारा ली जानेवाली इस परीक्षा में भी स्पर्धा परीक्षा का महत्व है. इस बार राज्य में एक ही दिन यानी 18 फरवरी को यह परीक्षा ली गई.

जिले में इस परीक्षा के लिए पांचवी के लिए 103 तथा आठवी के लिए 83 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी की बैठक व्यवस्था की थी. परीक्षा के लिए 183 परीक्षा केंद्र संचालक, पर्यवेक्षेक 1096, भरारी पथक जिलास्तर दो और तहसीलस्तर पर प्रत्येक को एक इस अनुसार परीक्षा के लिए नियोजन प्राथमिक शिक्षा विभाग ने किया था. 14 तहसील सहित महापालिका क्षेत्र में भी यह परीक्षा 186 केंद्र पर ली जाने की जानकारी जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने ने दी. पांचवी के लिए 10 हजार 937, आठवी के 9 हजार 733 विद्याार्थी परीक्षा के लिए पात्र रहे थे. उसमें से आज हुई परीक्षा में पांचवी के 10 हजार 404 हजार तथा 533 विद्यार्थी अनुपस्थित थे तथा आठवी के 9 हजार 290 विद्यार्थी तथा 443 विद्यार्थी अनुपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button