अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर रेल्वे तहसिल में छात्रवृत्ती मिशन 100 सफल

123 विद्यार्थी छात्रवृत्ती के लिए पात्र

चांदुर रेल्वे/दि.28- स्थानिय गुट साधन कार्यालय ने मन्नालाल गुप्ता विद्यालय की मदत से तहसिल के छात्रवृत्ती परिक्षा में बैठे कक्षा 5 व कक्षा 8 के विद्यार्थियों की तैयारी की जिसमें सफलता प्राप्त हुई. तहसिल के 123 विद्यार्थि छात्रवृत्ती के लिए पात्र रहे
जि.प मुख्यकार्यपालन अधिकारी संजिंता मोहपात्रा व्दारा साकार किए गए मिशन 100 इस उपक्रम का छात्रवृत्ती की परिक्षा दे रहे विद्यार्थियों को फायदा हुआ. अनेक तहसिल में 100 से अधिक विद्यार्थि इस वर्ष छात्रवृत्ती के लिए पात्र हुए है. जिसमें कक्षा 5 वी के 92 तथा कक्षा 8 वी के 31 विद्यार्थियों का समावेश है. छात्रवृत्ती की परिक्षा में तहसिल की जि.प कवठा कडू, दिघी कोल्हे, दहिगांव धावळे, जि.प उर्दु सावंगी मग्रापुर, तथा शहर की न.प आझाद उर्दु स्कूल, जिजामाता कन्या शाला, झिंगलबेल इंग्लिश स्कूल, आदि शालाओ ं व्दारा उत्तम कार्य किया गया. ऐसा परिक्षा परिणाम मेंं दिखाई दे रहा है.

Back to top button