अमरावती

देश की नामांकित संस्था में उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना

पिछड़ावर्गीय विद्यार्थियों को आवेदन प्रस्तुत करने का आवाहन

अमरावती/दि.4- समाजकल्याण विभाग अंतर्गत देश के एम्स, आयआयएम, आइआइआइटी, एनआइटी, आइआइएससी एवं आइआइएसईआर इन शैक्षणिक संस्थाओं सहित केंद्र सरकार के मनुष्यबल विकास मंत्रालय संकेतस्थल के मान्यताप्राप्त नामांकित संस्थाओं में उच्च शिक्षा लेने के लिए अनुचित जाति, नवबौद्ध घटक के विद्यार्थी राजर्षी शाहू महाराज गुणवत्ता छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए पिछड़ावर्गीय विद्यार्थियों से आवेदन प्रस्तुत करने का आवाहन किया गया है. संकेतस्थल पर विहित आवेदन का नमुना डाऊनलोड कर वह संपूर्ण भरकर कागज पत्रों सहित 14 अगस्त 2023 की शाम 6.15 बजे तक आयुक्त, समाजकल्याण, महाराष्ट्र राज्य, 3 चर्च पथ, पुणे में प्रस्तुत करें. पदवी, पदव्युत्तर पदवी, पदव्युत्तर पदविका, पूर्ण समय अभ्यासक्रम के लिए इस योजना का लाभ देय होगा.
इस योजना के लिए विद्यार्थियों से आवेदन प्रस्तुत करने का आवाहन राज्य के समाजकल्याण विभाग के आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने किया है. आवश्यक कागज पत्रों सहित आवेद पते पर भेजने का आवाहन समाजकल्याण विभाग के प्रादेशिक आयुक्त सुनील वारे ने किया है.
राज्य में 100 अनुसूचित जाति के नवबौद्ध घटक के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के लिए पात्र ठहराए गए विद्यार्थियों को संबंधित विद्यापीठ,संस्था ने अभ्यासक्रम के लिए ठहराए गए पूर्ण शिक्षा शुल्क, पंजीयन फीस, जिमखाना, ग्रंथालय, संगणक आदि शुल्क संबंधित विद्यापीठ, शैक्षणिक संस्था मार्फत विद्यार्थियों के आधार संलग्न बैंक खाते में जमा किये जाएंगे. वसतिगृह व भोजन शुल्क के लिए भी संस्था खर्च देगी. वहीं पुस्तकों के लिए पांच हजार रुपए व अन्य शैक्षणिक खर्च के लिए पांच हचार ऐसे 10 हजार रुपए दो चरणों में अदा किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button