अमरावती/दि.14 – श्री माहेश्वरी पंचायत व्दारा सामाजिक उपक्रम के तहत नई-नई योजनाओ को कार्यान्वित कर समाज बंधुओं को सहयोग किए जाने का हर संभव प्रयास किया जाता रहा है. पिछले साल से माहेश्वरी पंचायत व्दारा कोरोना महामारी के चलते लगातार समाज उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैै. इसी श्रृंखला में शैक्षणिक सहायता योजना अंतर्गत पंचायत व्दारा समाज के छात्रों को छात्रवृत्ती वितरण करने का भी निर्णय लिया गया है.
छात्रवृत्ती केवल अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत अध्ययन कर रहे छात्रों को कक्षा 1 से स्नातकोत्तर छात्रों को वितरीत की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने हेतु इच्छूक जरुरतमंद छात्रों को माहेश्वरी भवन कार्यालय से आवेदनपत्र प्राप्त कर आवश्यक कागजाद जैसे मार्कलिस्ट, आधारकार्ड, बैंक की पासबुक आदि जोडकर आवेदनपत्र 10 अगस्त तक माहेश्वरी भवन कार्यालय में पहुंचाना होगा.
प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच पडताल करने के पश्चात समिति व्दारा अंतिम निर्णय लेकर छात्रवृत्ती का धनादेश छात्रों को वितरीत किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए 9404103384, 9423126099 इस मो. नं. पर संपर्क किया जा सकता है ऐसी जानकारी माहेश्वरी पंचायत के प्रचार प्रमुख संजय राठी व्दारा दी गई.