अमरावती/दि.20– जिले की निजी अनुदानित शालाओं के सभी कर्मचारियों का वेतन अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा होता है. लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंक के अनुसार बीमा सुरक्षा में व अन्य सुविधाएं न होने से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में इस बैंक के लिए उदासीनता थी. लेकिन अब बैंक के अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू ने शाला खातेधारकों को बीमा सुरक्षा देने का निर्णय लिया है.
विद्यमान अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू को राज्य शिक्षक संघ व अमरावती जिला मुख्याध्यापक संघ की ओर से संयुक्त निवेदन दिया गया. राष्ट्रीयकृत बैंक वेतन खातेधारकों को ओडी, बगैर जमानती होम लोन, एजूकेशन लोन, एटीएम आदि आर्थिक सुविधा व बीमा सुरक्षा देती है. ऐसी ही सुविधा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा भी दिए जाने की मांग की गई. अन्यथा जिले की सभी शालाओं के वेतन खाते अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक से निकालकर राष्ट्रीयकृत बैंक मे वेतन खाते खोलने की चेतावनी दी गई.
एडीसीपी बैंक के अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू व अन्य संचालकों ने निवेदन कर्ताओं से की गई सकारात्मक चर्चा में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक भी राष्ट्रीय बैंकों की तरह शाला वेतन खाताधारकों को बीमा सुरक्षा में अन्य लाभ देगी व इसके लिए तत्काल कार्यवाही शुरु की जाएगी. ऐसा आश्वासन बच्चू कडू ने शिक्षक व मुख्याध्यापक संघ के नेताओं को दिया था. इस आश्वासन के अनुसार जिला बैंक ने शनिवार को बीमा कंपनियों से निविदा मंगाई है.
जिला बैंक के अध्यक्ष को निवेदन देते समय व उसके पश्चात की गई चर्चा के समय राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, अमरावती जिला मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी, जिला सचिव राजेश हुके, मुख्याध्यापक संघ के अमरावती महानगर अध्यक्ष प्रदीप नानोटे, उपाध्यक्ष प्रवीण दिवे, जमील अहमद, गजानन मानकर एवं राज्य शिक्षक संघ के नंदकिशोर नवरे, श्रीकांत लाजूरकर, श्रीकांत कडू आदि सदस्य उपस्थित थे.