अमरावतीमहाराष्ट्र

1 जुलाई को बजेगी शाला की घंटी

पहले दिन मिलेगी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक

अमरावती/दि.11– सरकारी, स्थानीय स्वराज्य संस्था और अनुदानित पहली से आठवी तक शाला में शैक्षणिक वर्ष के पहले ही दिन नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कर दी जाएगी. इन शालाओं की घंटी 1 जुलाई को बजनेवाली है.

19 अप्रैल के महाराष्ट्र शासन के निर्देश के मुताबिक सभी विद्यार्थियों को 22 अप्रैल से शाला में उपस्थित रहने से छूट दी गई थी. 18 अप्रैल के शिक्षा संचालनालय के पत्र के मुताबिक राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शालाओं का ग्रीष्मकालिन अवकाश 1 मई से घोषित किया गया था. जबकि वर्ष 2024-25 सत्र में विदर्भ को छोडकर सभी विभाग के राज्य मंडल की शाला शनिवार 15 जून से शुरु करने के निर्देश दिए गए थे. विदर्भ के तापमान को ध्यान में रख ग्रीष्मकाल के अवकाश के बाद राज्य मंडल की सभी शाला 30 जून को रविवार रहने से 1 जुलाई से शुरु करने के निर्देश दिए गए है. जिले में कुछ शालाओं का परीक्षाफल बुधवार से 15 मई के दौरान घोषित होनेवाला है. पश्चात उन्हें शुक्रवार 17 मई से छुट्टी लगनेवाली है. वर्ष 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में पहली से आठवी के विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक दी जानेवाली है.

Related Articles

Back to top button