अमरावती/दि.4 – कोरोना महामारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. उसी में निजी क्षेत्र पर इसका विपरित परिणाम हुआ है. शाला व महाविद्यालय बंद रहने से मोर्शी तहसील के कोलविहीर स्थित एक स्कूल बस चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
प्रफुल्ल गतफणे (35,कोलविहीर, तहसील मोर्शी) यह मृतक का नाम है. प्रफुल्ल गतफणे ने कुछ वर्षों पहले 24 सिटर स्कूल वैन कर्ज पर खरीदी की. इसके लिए उसने निजी कंपनी की ओर से कर्जा लिया था किंतु पिछले 9 महिने से शाला बंद रहने से स्कूल वैन भी घर पर ही खडी रखी गई थी. शालाओं में विद्यार्थी न जाने से विद्यार्थी यातायात बंद हुई है. शाला बंद रहने से आर्थिक स्त्रोत खत्म हुआ था. कर्जा देने वाली निजी कंपनी की ओर से कर्ज की किश्त भरने के लिए तगादा लगाया जा रहा था. पिछले महिने प्रफुल्ल गतफणे ने किश्त भरी थी किंतु इस महिने किश्त कैसे भरना यह समस्या उसके सामने थी. इसी में 31 जनवरी को उसने कोलविहीर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. दूसरे दिन यह बात उनके परिवार के निदर्शन में आयी. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने लाश ताबे में लेकर आकस्मिक मौत की नोंद की. मृतक प्रफुल्ल गतफणे के पश्चात दो बडे विवाहीत भाई, मां आदि है. परिवार के पास 12 एकड खेती है और दो भाई किसान है. प्रफुल्ल की मृत्यु से गांव में शोक लहर व्याप्त है.