अमरावतीफोटो

स्कूली बच्चों की जान खतरे में!

अमरावती– करीब दो वर्ष के अंतराल पश्चात सभी स्कूल व कॉलेज नियमित तौर पर शुरू हो गये है. ऐसे में स्कूली बच्चों को घर से स्कूल तक लाने-ले जाने का काम करनेवाले ऑटो रिक्शा जैसे वाहन भी सडकों पर उतर आये है. हालांकि बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का काम करनेवाले ऑटो व वैन जैसे वाहनों के लिए कई कडे नियम व कानून बनाये गये है. लेकिन ऐसे सभी नियमों व कानूनों का शहर में खुलेआम व धडल्ले के साथ उल्लंघन हो रहा है और सभी ऑटोरिक्शा में क्षमता से कहीं अधिक बच्चे बिठाकर उन्हें घर से स्कूल व स्कूल से घर लाया व ले जाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, शहर में इससे पहले घटित हादसोें को देखते हुए आगे भी वैसे ही किसी हादसे की पुनरावृत्ति से इन्कार नहीं किया जा सकता. अत: खचाखच भरे इन वाहनों में सवार होनेवाले बच्चों की जान को खतरे में कहा जा सकता है.

Back to top button