
-
ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) की उडी धज्जियां
अमरावती/दि.24 – जिले में अभी अभी एक माह पहले शुरु हुए शाला, महाविद्यालय ‘लॉकडाउन’ के चलते फिर बंद करने पडे. ऑनलाइन शिक्षा की भी धज्जियां उडने का चित्र दिखाई दे रहा है. इसी बीच जिले में 1 मार्च तक शाला, महाविद्यालय बंद रहेंगे.
अमरावती जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने 21 फरवरी को अमरावती मनपा व अचलपुर नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित किया है. इस आदेश में सभी प्रकार की शाला, महाविद्यालय, शैक्षणिक प्रशिक्षण केंद्र, निजी ट्युशन, कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे, ऐसा स्पष्ट किया गया है. जिससे सरकार के आदेशानुसार इससे पहले शुरु हुई 9वीं से 12वीं और 5वीं से 8वीं की शाला सोमवार से बंद पडी है. ‘लॉकडाउन’ शुरु होते ही शालाओं में अध्यापन का कार्य बंद पडा है. जिससे 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को इस बार ग्रीष्मकालिन परीक्षा कैसे होगी, पाठ्यक्रम कैसे पूर्ण होंगा इसकी चिंता सताने लगी है.
जिले में शाला महाविद्यालयों की संख्या
– 118 शासकीय, निजी वरिष्ठ महाविद्यालय
– 1994 पांचवी से आठवीं की शालाएं
– 749 नौवीं से बारहवीं की शालाएं
– 1226 पहली से चौथी तक की शालाएं
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार 1 मार्च तक शाला, महाविद्यालय बंद, ऑनलाइन शिक्षा शुरु है. अशैक्षणिक कामों के लिए शालाएं शुरु रखी जा रही है.
– इ.झेड.खान, शिक्षाधिकारी
प्राथमिक, अमरावती