अमरावतीमहाराष्ट्र

स्कूल कनेक्ट 2.0 अभियान 16-17 को

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जागृति

* ब्रजलाल बियाणी साइंस कॉलेज का संपूर्ण जिले में उपक्रम
अमरावती/ दि. 10– 1 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराने ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय आगामी 16-17 जनवरी को संपूर्ण जिले में जनजागृति अभियान स्कूल कनेक्ट 2.0 क्रियान्वित करेगी. महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में उक्त अभियान के लिए 5 लोगों की समिति गठित की गई है. समिति में उप प्राचार्य सीताराम राठी, प्रा. मनीष मोहिते, प्रा. कल्पना भोपले, प्रा. नगमा खान, प्रा. गजानन देशमुख का समावेश है. उसी प्रकार कॉलेज के चुनिंदा 28 अध्यापक जिले की चयनित शालाओं में जाकर जागरूकता करेंगे.
उल्लेखनीय है कि आज 10 जनवरी को बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में अपनी उज्जवल परंपरा को कायम रखते हुए अभियान का प्रारंभ किया. प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने कक्षा 11-12 वीं के सभी छात्र- छात्राओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बतलाया.
महाराष्ट्र शासन के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने गत 20 दिसंबर से स्कूल कनेक्ट 2.0 उपक्रम शुरू करने का निर्णय किया. उसी अभियान को बियाणी कॉलेज में तत्परता से किया जा रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सभी उच्च शिक्षा संस्थाओं को जानकारी देने के साथ विद्यार्थियों को भी इससे अवगत कराने कहा गया है. कनिष्ठ महाविद्यालय के सभी अध्यापक इसमें सहभागी होने की जानकारी दी गई.

Back to top button