अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्याभारती में स्कूल कनेक्ट कार्यक्रम

अमरावती/दि.31– स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति-2020 अंतर्गत स्कूल कनेक्ट कार्यक्रम 27 जनवरी को लिया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना आयक्यूएसी समन्वयक प्रा.डॉ.पी.जी.बनसोड ने रखी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित उपप्राचार्य हितेंद्र सिसोदिया ने नई राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति-2020 का महत्व विद्यार्थियों का समझाया. तथा प्रतिभाताई पाटील महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शिरभाते ने भी विस्तृत जानकारी दी. प्रमुख वक्ता के रूप में प्रा.डॉ.सोनल चांडक ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.प्रज्ञा येनकर उपस्थित थी. संचालन प्रा.अर्चना अग्रवाल ने किया. आभार डॉ.एस.के.रोड्डे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रा.डॉ.वी.पी.शेकोकार, डॉ.ए.ओ.चव्हाण, डॉ.जी.डी.बनसोड, स्वप्नील मानकर, डॉ.साबीर अली. प्रा.संदिप आत्राम व सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ.

Back to top button