अमरावती

विद्यापीठ कोर्स वर्क परीक्षा 2 मई को

मौखिक परीक्षा 26 अप्रैल को, लॅपटॉप पर दे सकेंगे परीक्षा

अमरावती/दि.21 – कोरोना संसर्ग बढ़ने के बावजूद संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने पीएचडी कोर्स वर्क मॉड्युल-1 की ऑनलाईन परीक्षा 2 मई को लेने का नियोजन किया है. 26 अप्रैल को मौखिक परीक्षा होगी, ऐसा विद्यापीठ व्दारा स्पष्ट किया गया है.
कोरोना संसर्ग के कारण शासन ने मिनी लॉकडाउन घोषित किया . इस कारण अमरावती विद्यापीठ के शीतकालीन 2020 परीक्षा के नियोजन पर असर हुआ है. लेकिन विद्यापीठ व्दारा पीएचडी कोर्स वर्क माड्युल-1 की ऑनलाईन व मौखिक परीक्षा लेने हेतु नियोजन किया है. इसमें 26 अप्रैल को ऑनलाईन मौखिक परीक्षा व 2 मई को ऑनलाईन परीक्षा ली जाएगी.
यह परीक्षा अमरावती विभाग से 1150 उम्मीदवार देंगे. पीएचडी कोर्स वर्क यह ऑनलाइन परीक्षा मोबाईल, डेस्क टॉप, लॅपटॉप से दी जा सकेगी. विद्यार्थियों को हॉल टिकट केंद्र से प्राप्त होगी. हॉल टिकट के साथ लॉगीन आयडी, पासवर्ड दिया जाएगा. जिसके अनुसार विद्यापीठ से परीक्षा बाबद की जानकारी परीक्षा केंद्र, विद्यार्थियों को दी जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा के कारण पीएचडी विद्यार्थियों को बड़ा दिलासा मिलेगा.

Back to top button