अमरावती

शालेय जिला स्तरीय कुश्ती स्पर्धा आरंभ

* खेल भावना सर्वोपरी-डेहनकर

अमरावती/दि.8- हनुमान अखाडे में जिलास्तरीय शालेय कुश्ती स्पर्धा का प्रारंभ हुआ. भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर के हस्ते एवं हव्याप्रमं के उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रवी खांडेकर, डॉ. रवि कोल्हे, प्रशांत अडसड, डॉ. संजय तिरथकर, सलीम बेग आदि की उपस्थिति में स्पर्धा का उद्घाटन किया गया.
14, 17 और 19 वर्ष आयु के लडके-लडकियों हेतु विभिन्न गटों में कुश्ती स्पर्धा हो रही है. जिलास्तर पर अव्वल रहनेवाले विद्यार्थी बुलढाणा में होने वाली विभागीय स्पर्धा के लिए चुने जाएंगे. स्पर्धा सफल बनाने डॉ. रणवीर सिंह राहल, अंकुश वलसे, आलीफ खान, शेख अकील, खेल अधिकारी समदुरे, प्रा. नरेंद्र गाडे आदि अनेक लोग प्रयत्नशील हैं.

Back to top button