अमरावती

शालेय शिक्षण मंत्री बच्चू कडू ने किया नांद्राबाद क्षेत्र का दौरा

जिलापरिषद उच्च माध्यमिक शाला को दी अचानक भेंट

  • शाला विद्यार्थी द्बारा कविता का अर्थ समझाने पर हुए भाव विभोर

औरंगाबाद /दि.६ – जिले की खुलताबाद तहसील स्थित नांद्राबाद क्षेत्र का दौरा राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया जिसमें उन्होंने जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला को अचानक भेंट दी. राज्यमंत्री बच्चू कडू का काफिला सीधे शाला परिसर में पहुंचा और राज्यमंत्री बच्चू कडू सीधे कक्षा 7 में पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की जिसमें एक विद्यार्थी ने असे जगावे कविता का वाचन किया. इस पर राज्यमंत्री कडू ने इसका अर्थ विद्यार्थियों से पूछा कक्षा 7 के विद्यार्थी सुमीत बोडखे ने इसका अर्थ बताया कि जीवन में किसी प्रकार की परिस्थिती निर्माण हो या फिर कितना भी संकट आए तो उससे घबराना नहीं चाहिए यह उत्तर सुनकर राज्यमंत्री कडू भावविभोर हो गए और उन्होंने उक्त विद्यार्थी को नगद पुरस्कार दिया.
शुक्रवार को शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने नांद्राबाद क्षेत्र का दौरा किया जिसमें जिला परिषद शाला में जब उन्होंने भेंट दी. तब पांच से सातवी तक की कक्षा में पटसंख्या 33 बतायी गई जिसमें 23 विद्यार्थी उपस्थित थे. इस अवसर पर शालेय शिक्षण राज्यमंत्री का फूल भेंट कर स्वागत किया. इस समय राज्यमंत्री बच्चू कडू ने गांव के सरपंच, शाला समिति अध्यक्ष व शिक्षको ंके साथ चर्चा की और लॉकडाउन के दौरान किस तरह से विद्यार्थियों को शिक्षा दी गई इसकी जानकारी ली. इस अवसर पर गट शिक्षण अधिकारी सचिन सोलंकी, विस्तार अधिकारी विलास केवट, केंद्र प्रमुख श्रीमती गायकवाड, शिक्षिका श्रीमती बसोडे, श्रीमती लाड, व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष आरती भोले, उपाध्यक्ष रविंद्र तुपे, नांद्राबाद के सरपंच इलियास शेख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button