अमरावतीमहाराष्ट्र

खंडेश्वर नगरी-2 में स्कूल ने सरकारी रोड पर किया अतिक्रमण

क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी, मुख्याधिकारी से की शिकायत

* अतिक्रमण हटाने की मांग
नांदगांव खंडेश्वर/दि.6-शहर के खंडेश्वर नगरी भाग 2 इस लेआउट में शासकीय रोड पर अतिक्रमण कर स्कूल ऑफ स्मार्ट किड्स स्कूल ने निर्माण किया. तथा सडक के दोनों ओर से अतिक्रमण किया है. स्थानीय लोगों को इससे परेशानी हो रही है. इसलिए यहां का अतिक्रमण हटाने की मांग नागरिकों ने मुख्याधिकारी से की तथा सरकारी रोड पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत की.
विगत पांच वर्षों से खंडेश्वर नगरी भाग 2 सर्वे नंबर 23/24 लेआउट में 12 मीटर मुख्य मार्ग पर उक्त स्कूल ने अतिक्रमण किया. इतनाही नहीं तो यहां कक्षाओं का निर्माण कर दोनों ओर से रास्ताव बंद किया. इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने चार साल पूर्व ही प्रशासन से शिकायत की थी, उस दौरान तत्कालीन मुख्याधिकारी सोनाली यादव ने जांच कर संबंधित स्कूल को नोटिस भी दिया था, परंतु इसके बाद तत्कालीन मुख्याधिकारी का तबादला होने से अतिक्रमण का मामला विगत चार साल से ठंडे बस्ते में पडा है. शहर के नागरिकों ने संबंधित संस्था के अध्यक्ष को बार-बार सूचित कर अतिक्रमण हटाने कहा था, किंतु संस्था अध्यक्ष ने इस ओर अनदेखी की. इसलिए नागरिकों ने पुनः दुर्लक्ष केले आहे त्यामुळे परत एकदा स्थानिक नागरिकांनी नगरपंचायत प्रशासन से संबंधित स्कूल ने किया अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

विगत 5 वर्षों से स्कूल ऑफ स्मार्ट किड्स स्कूल ने कॉलनी के रास्ते पर अतिक्रमण किया है. हमने संस्था के अध्यक्ष को कई बार बताया, परंतु उन्होंने टालमटोल करने से हमने नगर पंचायत प्रशासन से शिकायत की है.
* कृष्णा कापडे, नागरिक

कॉलनी के 12 मीटर मुख्य मार्ग पर स्कूल ऑफ स्मार्ट किड्स स्कूल ने अतिक्रमण इस पर कक्षाओं का निर्माण करने से यह रास्ता बंद हो गया है. इसलिए हम सभी नागरिकों ने प्रशासन से शिकायत की है. जल्द ही अतिक्रमण हटाया नहीं गया तो हम वरिष्ठों से शिकायत करेंगे.
-पंकज मानतकर, स्थानीय नागरिक

नगर पंचायत को प्राप्त शिकायत के तहत अतिक्रमण हटाने को लेकर नपं कार्यालय द्वारा इसके पूर्व भी संबंधित स्कूल से पत्राचार किया गया है. अब नागरिकों की भी शिकायत मिली है. इसके तहत हम जल्द ही कार्रवाई करेंगे.
-निवृत्ती गणेश भालकर, मुख्याधिकारी
नगर पंचायत, नांदगांव खंडे.

Back to top button