अमरावती

शालेय शुल्क होगा कम अभिभावकों को मिली राहत

भाजपा जिला महिला मोर्चा की मांग मान्य

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२भाजपा जिला शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व व महिला मोर्चा की अध्यक्षा लता देशमुख की मौजूदगी मे शोलय शुल्क में कटौती करने की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षाधिकारी खान व माध्यमिक शिक्षाधिकारी काले को महिला मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने निवेदन दिया था. महिला मोर्चा की मांग को मान्य करते हुए शालेय शुल्क कम करने का आदेश पारित किया गया है. जिससे अभिभावकों को काफी राहत मिली है. निवेदन में बताया गया है कि स्कूलें फिलहाल ऑनलाइन चल रही है. बावजूद इसके संस्थाओं व्दारा शैक्षणिक शुल्क के अलावा अन्य शुल्क भी वसूला जा रहा है, लेकिन हाल में कोरोना की स्थिति को देखते हुए शालेय शुल्क में कटौती की जाए, इसका अलावा छात्रों को प्रवेश देते समय स्कूलों व्दारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जाए, शैक्षणिक शुल्क में सहुलियत या फिर अवधि बढाकर दी जाए, शैक्षणिक सामग्री विशिष्ठ ठिकान से खरीदी करने की सख्ती न करे, जारी वर्ष में गणवेश ना बदले, शैक्षणिक शुल्क न भरने पर छात्रों की ऑनलाइन पढाई व उनके नतीजे न रोकने जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई. पालकों की समस्याओं की गंभीरता से दखल लेकर शिक्षाधिकारी ने तुरंत आदेश पारित किये. इस समय संगठन महामंत्री गजानन देशमुख, पूर्व सभापति राधा कुरील, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, शिक्षक आघाडी के संयोजक प्रदीप मुगल, सरचिटणीस छाया अंबाडकर, सरचिटणीस श्रद्धा गहलोत, लविना हर्षे, सविता भागवत, ममता चौधरी, पुष्पा लांडगे, वनमाला सोनोने, किरण देशपांडे, सविता ठाकरे, उन्नती शालिग्राम, युवा मोर्चा सरचिटणीस सागर महल्ले, सिध्देश देशमुख, तुषार वानखडे, अतुल भुसारी, प्रवीण वैश्य, श्याम पाध्ये आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button