स्कूल अनुदान को लेकर मंत्रालय में बैठक आयोजित करे
* शेखर भोयर ने शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से की मांग * जल्द ही मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री व मुख्य सचिव से चर्चा करने का आश्वासन
प्रतिनिधि/ दि.१८
अमरावती– राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक घोषित, अघोषित, प्राकृतिक वृध्दिगत तुकडिया, कनिष्ठ महाविद्यालय, १६२८ इसी तरह १ व २ जुलाई के स्कूलों को अनुदान देने के लिए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, वित्तमंत्री अजित पवार, मुख्य सचिव के साथ केबिनेट बैठक में निर्णय लेकर अनुदान दिया जाए, ऐसी मांग शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से की. भोयर ने शिक्षामंत्री गायकवाड से मुलाकात की. इस समय अनुदान से वंचित स्कूलों को अनुदान, वरिष्ठ व चयन श्रेणी, अंशत: अनुदानित व बिना अनुदानित शिक्षकों को सेवा संरक्षण, बिंदू नामावलि के बगैर शिक्षकों का वेतन इस बारे में विस्तृत चर्चा की. महाराष्ट्र राज्य के प्राथिमक, माध्यमिक कनिष्ठ महाविद्यालय को कांग्रेस सरकार के वक्त वरिष्ठ व चयन श्रेणी मिलती थी परंतु पिछली भाजपा सरकार ने बंद कर दी. यह वरिष्ठ व चयन श्रेणी गारंटी पत्र पर दी जाए, ऐसी भी मांग की. इसपर शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने सहमति दर्शायी तथा जल्द ही बैठक लेने व शिक्षा संचालक का पत्र रद्द कर वेतन वितरित करने की बात मंत्री गायकवाड ने मान्य की.