जर्जर इमारत में स्कूल, 500 छात्रों की जान खतरे में
शिक्षा विभाग व मनपा से कडी कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.7– शहर के राम नगर परिसर में एक अत्यंत जर्जर इमारत में विद्यानिकेतन प्राथमिक स्कूल चलायी जा रही है. संबंधित इमारत को मनपा ने अत्यंत जर्जर (सी-1) कैटेगिरी में शामिल कर इस इमारत को गिराने का नोटीस जारी किया था. मनपा के आदेश पर संबंधित इमारत तोडने का काम शुरु किया गया था. लेकिन विद्यानिकेतन स्कूल के संचालकों ने कोर्ट से स्टे लाकर यह तोडू कार्रवाई रोकी लेकिन जर्जर इमारत में स्कूल शुरु किये जाने से स्कूल में पडने वाले 500 छात्र व शिक्षकों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. बुधवार को स्कूल शुरु रहते वक्त स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर गया. गणिमत रही कि, इस हादसे में कोई प्राणहानी नहीं हुई. लेकिन ऐसे जर्जर इमारत में प्राथमिक स्कूल चलाना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए मनपा व शिक्षा विभाग इस मामले में तुरंत कडी कार्रवाई करें, यह मांग की जा रही है.
शिक्षा संस्था चालक द्बारा सी-1 कैटेगिरी वाले अत्यंत धोकादायक इमारत में प्राथमिक स्कूल चलायी जा रही है. जिस पर शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री ने भी सभी जर्जर इमारतों को तुरंत खाली कराने के निर्देश दिये है. इसके बाद भी मनपा व शिक्षा विभाग द्बारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही यह सैकडों छात्रों की जान से खिलवाड है. जिस पर तुरंत प्रतिबंधक कार्रवाई की मांग भी की जा रही है.