अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का हुआ वितरण

पूर्व केंद्रिय मंत्री तारीक अनवर के जन्मदिन पर इकरा स्कूल का आयोजन

अमरावती/दि.16– ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री, कॉग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर का 16 जनवरी 2024 जन्मदिन के मौके पर इक़रा स्कूल में कांग्रेस अपसंख्यक विभाग व ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम की और से अध्यक्ष अब्दुल रफ़ीक रफ़्फु पत्रकार के नेतृत्व में शालेय साहित्य वितरण, आनंद मेला, आयुष्यमान कार्ड बनाकर देने जैसे सामाजिक कार्यों के साथ जल्लोष से प्रदेश अध्यक्ष मुनाफ हक़ीम के आदेश पर मनाया गया। इस समय महानगर पालिका हैदरपुरा दवाखाना के रपा प्रतिभाताई, ज्योत्स्ना सिनकर मैडम, सय्यद वसीम, समाजसेवक अकील पहेलवान, जावेद साबिर प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद थे. इस समय परिसर की महिलाओं व नागरिकों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर कार्यक्रम को सफल बनाया. इस समय स्कूल के आगे बढ़ाने के लिए रफ़्फु पत्रकार ने आश्वासन दिया.

Back to top button