अमरावती/दि.4– आधार फाउंडेशन ने अति दुर्गम ग्राम भूलोरी को गत तीन वर्षो से गोद ले रखा है. विद्यार्थियों के लिए वाचनालय बनाकर दी है. जिला परिषद की कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण सोमवार को किया गया. उसी प्रकार गुरूशिखा गुरूकुल सैनिक स्कूल की बैच द्बारा दिए गये अनुदान से टी शर्ट का वितरण भी आदिवासी छात्र-छात्राओं को दिया गया. राम सेठ हरवानी से प्राप्त शालेय सामग्री कोहाना जिला परिषद के छात्र- छात्राओं को दी गई. विद्यार्थियों को व्यवसाय माला पुस्तक विवेक लखोटे और प्रदीप शिरभाते ने उपलब्ध करवा दी. जिसके लिए मुख्याध्यापिका ने आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया पेन्शनर्स अँड रिटायरीस के मा.विनोद मैराळ, प्रकाश भागवतवार, अनंत कुलकर्णी , आनंद वाघमारे, विश्वास अणे, गजानन देऊलकर, सुनील तितरे, प्रभु नरवणे, भागवत तायडे, भीमराव गजभिये, महेंद्र तायवाडे, दादाराव राऊत , उत्तमराव पाटील, व चंद्रमणी नन्नावरे पदाधिकारी व आधार फाऊंडेशन के प्रदीप बाजड, सौ वैशाली बाजड , डॉ महादेवराव पाटील ,सौ.डॉ उल्का पाटील , अरविंद विंचुरकर , सौ शारदा विंचुरकर, वसंतराव भाकरे , प्रा रामेश्वर वसु, सुनील फुसे, सुनील शिरालकर श्रीमती विजया आसरे ,की उपस्थिति रही.