अमरावतीमहाराष्ट्र

‘हौसलों की उडान’ के तहत विद्यार्थियों को शालेय सामग्री वितरित

मनपा हिन्दी स्कूल व वनिता समाज के जरूरतमंदों को की सहायता

* माहेश्वरी महिला मंडल का उपक्रम
अमरावती/ दि.18-माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी मंडल नवीनतम कार्यक्रम आयोजित कर समाज के जरूरतमंदों की सेवा करता है. जिसमें धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ विविध उपक्रमों का समावेश होता है. मकर संक्राति पर्व पर महिलाओं का गेट टूगेदर आयोजित करने के साथ ही इस वर्ष को यादगार बनाने स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरण का संकल्प लिया. ‘होसलों की उडान’ के तहत माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों ने हल्दी-कुमकुम, वान के साथ परंपरागत कुछ सामग्री महापर्व पर दान स्वरूप देने की प्रथा का पालन करते हुए संकलित राशि से महानगर पालिका के हिन्दी स्कूल नं.4 अंबापेठ 50 बच्चों को टिफिन, वॉटर बैग, स्कूल बैग भेंट स्वरूप प्रदान की.
इसके अलावा वनिता समाज की लाइब्रेरी में तीन पंखे व स्टील की अलमारी भेंट स्वरूप दी गई.माहेश्वरी महिला मंडल का पहला प्रकल्प मनपा हिन्दी स्कूल नं. 4 तथा दूसरा प्रकल्प वनिता समाज के स्कूल में किया गया. यहां भी कुछ सामग्री देने की मंशा व्यक्त की गई. लेडी यशोदा जोशी द्बारा 1893 में स्थापित 135 वर्ष पुरानी संस्था वनिता समाज राजकमल चौक पर है. यह संस्था महिलाओं द्बारा स्थापित होने के साथ ही उनके द्बारा संचालित की जाती है. यहां 1 से 10 वीं तक 1009 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं.
संस्था का अस्पताल भी है. कुछ सामग्री की कमी हर संस्थाओं में होती है. इसीलिए हाल ही में जरूरत का सामान देने का माहेश्वरी महिला मंडल ने संकल्प लिया. जिसके तहत मकर संक्रांति हेतु संकलित निधि का कुछ हिस्सा यहां के बच्चों पर खर्च किया गया. संस्थान की लाइब्रेरी में तीन पंक्ति और स्कूली सामग्री रखने स्टील की अलमारी की आवश्यकता थी. शनिवार को अलमारी भेंट स्वरूप प्रदान की गई. इस अवसर पर वनिता समाज अध्यक्षा विजया देशमुख, सचिव कल्याणी कारंजकर, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा माधवी करवा, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, मधुसूदन करवा, डॉ. आभा लाहोटी, सचिव कविता मोहता उपस्थित थी.
कार्यक्रम में तीन पंखे और स्कूली साहित्य रखने, स्टील की अलमारी भेंट स्वरूप दी गई. इस अनोखे उपक्रम के लिए वनिता समाज के सभी पदाधिकारियों ने मंडल की सराहना की. माहेश्वरी महिला मंडल को बडे सम्मान के साथ उपकृत किया. प्रमुख अतिथि डॉ. आभा लाहोटी ने भी इस संस्था को सहयोग देने का वादा किया. माहेश्वरी महिला मंडल ने इन्हें ऐसे कार्यक्रमों के लिए आगे भी सहयोग देने का विश्वास दिलाया. वनिता समाज अध्यक्षा विजया देशमुख ने कहा कि इतनी बडी संस्था को चलाने के लिए आप जैसे दानदाताओं का सहयोग जरूरी होता है. ताकि हम जैसे लोग सफलतापूर्वक कार्य कर सके.
माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा माधवी करवा ने कहा कि आगे भी ऐसे अच्छे कार्य करनेवाली संस्थाओं से जुडकर दानदाताओं की मदद से सहयोग करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा ऐसे प्रकल्प हमेशा के लिए किए जायेंगे. माहेश्वरी समाज सामाजिक उपक्रम में बढ चढकर हिस्सा लेता है. यहां कुछ सीखने का मौका मिला है. इस उपलक्ष्य में मकर संक्रांति पर्व के माध्यम से मंडल ने हौसलों की उडान भरने की बात उन्होंने कही. मकर संक्रांति पर्व प्रकल्प प्रमुख रश्मी नावंदर की संकल्पना से इस उपक्रम को साकार किया गया. जिसकी सराहना अनुदान राशि देनेवाली सभी सखियों ने की.
उपक्रम को सफल बनाने मीना लढ्ढा, निशा जाजू, शोभा राठी, गायत्री सोमानी, अल्का मालू, यशोदा भंसाली, लीना सोमानी, उषा राठी, उर्मिला साबू, कमला राठी, उषा मोहता, मालती सिकची, उषा भूतडा, अरूणा मूंधडा, सरिता गांधी, सुनीता राठी, मीना लोहिया, अंकिता नावंदर, अध्यक्षा मालवीय करवा, पूर्व अध्यक्षा रेणु केला, सुनीता राठी ने अथक प्रयास किए. इस समय माहेश्वरी महिला मंडल के कोषाध्यक्ष सोनाली राठी, डॉ. मनीषा काले, एड. हितेश देवरणकर, जयश्री पांडे, पल्लवी बनसोड, पूर्णिमा सावदेकर, अलकनंदा तुलजापुरकर, शीला डफलापुरकर, प्रेमा वर्मा, किरण मूंधडा उपस्थित थे.

Back to top button