अमरावतीमहाराष्ट्र

शालेय पोषाहार कर्मचारी धमके कलेक्ट्रेट

रसोईए और मददगार की पगार बढाएं

अमरावती/दि.7– कामरेड हिम्मत गवई के नेतृत्व में शालेय पोषाहार कर्मचारी यूनियन आयटक ने आज दोपहर जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर वेतन और भत्ते सहित अन्य मांगों के लिए राज्य शासन के नाम निवेदन दिया. अर्चना भांडवलकर के नेतृत्व में सैकडों महिला कर्मचारी, रसोईए, मददगार इस मोर्चे में सहभागी थे. दो पेज का विस्तृत निवेदन जिलाधीश को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि 19 दिसंबर 2023 को जारी जीआर का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए. उसी प्रकार प्रत्येक माह की पहली तारीख को मानधन दिया जाना चाहिए.

* कम से कम 26 हजार हो वेतन
निवेदन में 9 मांगे मुख्य रुप से की गई. जिसमें प्रतिमाह 26 हजार रुपए मानधन/वेतन देने, पोषाहार कर्मचारी के मानधन में 1500 रुपए बढोतरी करने के निर्णय को लागू करने, सेंटर कीचन बंद करने, प्रतिवर्ष डॉक्टर का फिटनेस प्रमाणपत्र मांगने की शर्त रद्द करने की मांग शामिल है.

Related Articles

Back to top button