अमरावती

घुमंतुओं के उपद्रव से परेशान है स्कूल संचालक

पुलिस आयुक्त से भेंट कर लगाई कार्रवाई की गुहार

  • बैंकों के अधिकारी भी थे उपस्थित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – शहर के शाम चौक से लेकर तो तहसील मार्ग तक घुमंतुओं ने अपना बसेरा शहर के किनारे लगा दिया है. इन घुमंतुओं का उपद्रव दिनभर यहां देखा जाता है. जिससे समीप के स्कूल व्यवस्थापन समेत बैंक, डाक, टेलिफोन विभाग के कर्मचारी परेशान हो चुके है. आज उन्होंने क्षेत्र के पार्षद अजय सारस्कर के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त से भेंट कर न्याय की गुहार लगाई है.
श्याम चौक के पास स्थित न्यू हाईस्कूल मेन स्कूल है. उसे लगकर नुतन विदर्भ शिक्षा मंडल व्दारा संचालित नुतन कन्या शाला तथा महिला महाविद्यालय उसी के पास जोशी हॉल, बैंक ऑफ बडोदा, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डाक कार्यालय व बीएसएनएल का ऑफिस है. इस मार्ग पर घुमंतुओं ने अपना डेरा जमाया है. उनके खुले पर चलने वाले दिनक्रम, असभ्य बर्ताव, अस्वच्छता, मृत प्राणी वहां खुले में पकाना, खुले पर शौच करना और बचा हुआ खाना सडक किनारे फेंकने से लोग यहां गंदगी महसूस करते है. इस अस्वच्छता का स्कूल में आने वाले पालक और विद्यार्थियों की पटसंख्या पर भी विपरित परिणाम होता है. इन घुमंतुओं को समझाने का प्रयास किया तो उल्टा वे गालीगलौच करते है. कई बार शालेय संपत्ति का नुकसान करते है. कोविड-19 की पृष्ठभूमि पर सामाजिक स्वास्थ्य के दृष्टि से यह घातक है. यहां के संस्था चालकों ने इससे पहले भी कई बार अस्वच्छता को लेकर शिकायतें की है, लेकिन घुमंतुओं का उपद्रव रोकने में कोही पहल नहीं की गई, जिससे आज नुतन कन्या शाला की मुख्याध्यापिका कलोती मैडम, नेहा स्कूल मेन के मुख्याध्यापक एम.जी.पाठक, बपोरीकर, महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सुषमा देशमुख, प्रभाग पार्षद अजय सारस्कर, बैंक ऑफ बडोदा के किरणकुमार, इंडियन बैंक के संतोष सोरते, एसबीआई के अरुणदास गुप्ता और जोशी हॉल के एन.पी.राउत ने पुलिस आयुक्त से भेंट कर घुमंतुओं पर कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button