मनपा स्कूलों में स्कूल पूर्व तैयारी अभियान
आंगणवाडी के छात्रों को कक्षा पहली की होम स्कूलिंग
* आज विभिन्न स्कूलों में एक दिवसीय प्रथम सम्मेलन
* जून में आयोजित होगा दूसरा सम्मेलन
अमरावती/ दि.21– कोरोना के कारण शिक्षा क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहा. दो वर्ष से आंगणवाडी, बालवाडी व स्कूलें बंद रहने के कारण बच्चों को स्कूल पूर्व तैयारी का मौका नहीं मिला. इसलिए बालको की अपेक्षित स्कूल पूर्व तैयारी हो व इस आधार पर छात्रों को कक्षा पहली में आसानी जाए. इसलिए यह शाला पूर्व तैयारी अभियान उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत अप्रैल से जून के कार्यकाल में इस उपक्रम को चलाया जायेगा. जिसके तहत आज मनपा की 58 प्राथमिक स्कूलों में पहले सम्मेलन का आयोजन किया गया था. दूसरा सम्मेलन जून महिने में लिया जायेगा.
स्कूल पूर्व तैयारी अभियान अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में प्रवेश पात्र छात्र, पालक व अन्य मान्यवर उपस्थित थे. शिक्षाधिकारी व निरीक्षक के दल ने इन सम्मेलनों को भेंट दी. सम्मेलन में कुल 7 स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें पंजीयन, सेल्फी पाइंट, बौध्दिक विकास, सामाजिक व भावनिक विकास, शारीरिक विकास, भाषिक विकास, गणनपूर्व तैयारी, साहित्य वितरण व मार्गदर्शनक का समावेश था. संबंधित स्टॉल के माध्यम से बच्चों की जानकारी विकास पत्र में लिखी गई. छात्रों को वर्कशीट व एक्टीविटी कार्ड आदि साहित्य का वितरण किया गया. ताकि छात्र स्कूलों की तैयारी घर पर कर सकते है. इस उपक्रम के कार्यान्वयन पर शिक्षा विभाग व महिलाओं व बाल कल्याण विभाग एकत्रित रूप से काम कर रहा है.