आज से सुबह के सत्र में शुरू हुई शालाएं
बढती गरमी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय
* सभी सरकारी व निजी शालाओं का टाईम टेबल बदला
अमरावती/दि.21– पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में पडनेवाली भीषण गरमी को देखते हुए प्रतिवर्ष मार्च माह पश्चात शालाओं के टाईम टेबल को बदल दिया जाता है तथाण दोपहर के सत्र में चलनेवाली कक्षाओं का भी सुबह के सत्र में नियोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला के तहत आज सोमवार 21 मार्च से शहर सहित जिले की सभी सरकारी व निजी शालाओं के सभी कक्षाओं को सुबह के सत्र में ही चलाने का निर्णय लिया गया. क्योंकि इस समय तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है. ऐसे में दोपहर के समय शालेय छात्र-छात्राओं को भीषण गरमी की वजह से समस्याओं व दिक्कतों का सामना न करना पडे. इस बात के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा दोपहर के सत्रवाली कक्षाओं को सुबह के सत्र में चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस संदर्भ में जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी एजाज खान द्वारा जिले की तथा मनपा के शिक्षाधिकारी राजीक खान द्वारा मनपा क्षेत्र की सभी सरकारी व निजी शालाओं के नाम विगत सप्ताह ही एक निर्देश पत्र जारी किया गया था. जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि, लगातार बढती गरमी के मद्देनजर दोपहर के सत्र में विद्यार्थियों को धूप एवं लू के थपेडों की वजह से काफी मुश्किले आ सकती है. अत: सभी कक्षाओं का नियोजन सुबह के सत्र में किया जाये. ऐसे में आज सोमवार 21 मार्च की सुबह सभी शालाओं में दोनों सत्रों की कक्षाओं को एक साथ चलाने का नियोजन किया गया. ऐसे में सुबह से ही शहर की सभी सडकों पर सभी आयुवर्गवाले शालेय छात्र-छात्राओं का अच्छा-खासा हुजुम देखा गया. साथ ही सभी शालाओं में एक साथ दोनों सत्रों के विद्यार्थियों की गहमागहमी रही.
दोनों सत्रों की शालाओें का एकसाथ नियोजन करने की यह व्यवस्था जारी शैक्षणिक सत्र के अंततक यानी आगामी 30 अप्रैल तक रहेगी. इस समय तक सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं भी निपट चुकी रहेगी. जिसके बाद सभी कक्षाओं के ग्रीष्मावकाश की शुरूआत होगी और आगामी सत्र के प्रारंभ में एक बार फिर सुबह व दोपहर के सत्र की कक्षाओं का नियोजन अलग-अलग किया जायेगा.