अमरावती/ दि. 5– स्थानीय गोल्डन किड्स अंग्रेजी प्री-प्रायमरी शाला के नये शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की शुरूआत 4 जुलाई से बडे उत्साह से हुई. शाला के पहले दिन संस्था के सभागृह में सभी बच्चों का शाला के शिक्षको ने गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया.कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा सुरूची चांदले, सचिव हर्षदा पांडे, उपाध्यक्षा नंदा वासनकर, कविता बेलोरकर व सुषमा चांदले तथा गोल्डन किड्स अंग्रेजी प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका नम्रता खंडारे उपस्थित थी. कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती का पूजन कर, लेडी यशोदाबाई जोशी व स्व. चंद्रकला गणोरकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर की गई.
इस अवसर पर संस्था की सचिव हर्षदा पांडे ने उपस्थित पालकों को शाला संबंधी जानकारी दी. कार्यक्रम का प्रास्ताविक निरा देशपांडे व संगीता शेंदुरकर ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए शाला की मुख्याध्यापिका नम्रता खंडारे के मार्गदर्शन में निरा देशपांडे, संगीता शेंदूरकर ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए शाला की मुख्याध्यापिका नम्रता खंडारे के मार्गदर्शन में निरा देशपांडे , पूनम अवसरे, संगीता शेंदूरकर, गौरी देशमुख, शिववृती व्यवहारे, प्रीती जैन सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने परिश्रम लिया.