अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेश विसर्जन के दौरान बेनोडा में शालेय छात्र की मौत

वरुड तहसील के मिर्जापुर गिट्टी खदान की घटना

अमरावती/दि.19– वरुड तहसील के बेनोडा (शहीद) थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गिट्टी खदान में गणेश विसर्जन के दौरान एक शालेय छात्र की मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार 17 सितंबर को सुबह 10 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक छात्र का नाम निखिल सुनील बानाईत (15) है.
जानकारी के मुताबिक बेनोडा के शहीद स्मृति विद्यालय के कक्षा 9 वीं में पढनेवाला छात्र निखिल बानाईत 10 दिन गणेश प्रतिमा की घर में स्थापना करने के बाद गणेश चतुर्दशी के दिन पूजा-अर्चना कर विसर्जन के लिए सुबह परिवार के सदस्यों के साथ मिर्जापुर गिट्टी खदान गया था. इस खदान के गड्ढे में पानी की गहराई का अनुमान न लगने से वह गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी बेनोडा (शहीद) गांव में पहुंचते ही ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. अथक प्रयासो के बाद निखिल का शव बाहर निकाला गया. इस घटना से बेनोडा ग्राम में शोक व्याप्त है. इस गिट्टी खदान में खोदे गए गड्ढो के कारण निखिल की मृत्यु होने का आरोप ग्रामवासियों ने किया है. इस कारण मामले की जांच कर निखिल की मृत्यु के लिए कारणीभूत रहे दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग ग्रामवासियों ने की है. मृतक निखिल का शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Related Articles

Back to top button